सीतामढ़ी पुण्यभूमि में स्थापित राम सकल सिंह साइंस महाविद्यालय का हिंदी विभाग छात्राओं के संपूर्ण और सर्वांगीण विकास के लिए संबंध रहा है। विभाग में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रस्तावित पाठ्यक्रम के अनुसार MJC, MIC, AEC, SEC, VAC आदि के सभी विषयों में अध्ययन की सुविधा है। इन सभी विषयों के अंतर्गत विभाग में सर्वाधिक विद्यार्थी नामांकित हैं। साहित्य समाज का दर्पण है- अतएव पाठ्यक्रम के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए विद्यार्थियों को समाज तथा राष्ट्र में घट रही घटनाओं के प्रति संवेदनशील बनाने का कार्य भी किया जाता है। विद्यार्थियों की रुच्यानुसार उन्हें अलग-अलग गतिविधियों में संलग्न होने के लिए प्रेरित किया जाता है। साहित्य के विविध विधाएं जैसे उपन्यास, कहानी, कविता, नाटक आदि के अध्ययन- अध्यापन से एक जागरूक और संवेदनशील व्यक्तित्व का निर्माण होता है। विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के सहयोग से प्रतिवर्ष हिंदी दिवस जैसे आयोजन होते रहे हैं। हिंदी साहित्य के प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को अपने अनुभव और ज्ञान के कोष को निरंतर विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। विभाग के प्राध्यापक पाठ्यक्रम अध्यापन के साथ विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहते हैं।